Apni Govt

Mahatma Gandhi English Medium School Vacancy 2024

MGGS School Vacancy 2024

विज्ञप्ति

राजस्थान सिविल सेवा (अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्मिकों की नियुक्ति के लिए विशेष चयन और सेवा की विशेष शर्तें) नियम, 2023 के प्रावधानानुसार राज्य में अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चयन हेतु (महात्मा गाँधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) MGGS विद्यालय, स्वामी विवेकानन्द राजकीय आदर्श विद्यालय (एसवीजीएमएस) और समस्त अन्य राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय) रिक्त निम्नांकित पदों पर नियुक्ति हेतु विभाग के पदधारी शिक्षकों / कार्मिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं-

MGGS Vacancy 2024 के लिए आवेदित पद
क्र.सं. पदनाम व विषय
1. प्राचार्य
2. प्राध्यापक (विभिन्न विषय)
3. वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय) 
4. वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक 
5. पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-ii
6. वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक 
7. अध्यापक, लेवल-2 (विभिन्न विषय) 
8. अध्यापक, लेवल-1 
9. शारीरिक शिक्षा अध्यापक
10. कम्प्यूटर शिक्षक / वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक /बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक
11. पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-iii
12. प्रयोगशाला सहायक

Note-जिन विद्यालयों में वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक / कनिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक का पद स्वीकृत हैं, उन विद्य ालयों में वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक/कनिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक को तथा शेष विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षक के पद पर अध्यापक, लेवल प्रथम/अध्यापक, लेवल-द्वितीय के शिक्षकों को लिखित परीक्षा के माध्यम से चयनोपरान्त लगाया जायेगा।

MGGS Vacancy 2024

MGGS Vacancy Form Apply Conditions

आवेदन की शर्तें व दिशा-निर्देश :-

1. आवेदन पत्र दिनांकः 15.07.2024 से 22.07.2024 मध्य रात्रि 12:00 बजे तक शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ लॉगिन के माध्यम से ऑनलाईन भरे जाएँगे।

2. संबंधित पद व विषय के आवेदकों द्वारा ऑनलाईन आवेदन में अन्य विवरण भरे जाने के साथ-साथ, पदस्थापन हेतु निम्नानुसार जिले भरे जाने का विकल्प रखा गया है-

क्र.सं.

पदनाम व विषय

पदस्थापन हेतु जिले भरे जाने का विकल्प

1. प्राचार्य / प्राध्यापक (विभिन्न विषय)

समस्त 50 जिले

(न्यूनतम एक जिला व अधिकतम 50 जिले) केवल एक मण्डल के समस्त जिले

2.

वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय) / वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक / पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेडना/वरिष्ठ प्रयोगशाला

सहायक / वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक

केवल एक मण्डल के समस्त जिले

(न्यूनतम एक जिला व अधिकतम संबंधित मण्डल के समस्त जिले)

3. अध्यापक, लेवल-2 (विभिन्न विषय) / अध्यापक, लेवल-1/ शारीरिक शिक्षा अध्यापक / कम्प्यूटर शिक्षक / बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक/पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-Ⅲ/ प्रयोगशाला अधिकतम पांच जिले

3. ऐसे आवेदक जिनके द्वारा पदस्थापन हेतु किसी भी जिले का विकल्प आवेदन में नहीं भरा गया है, उनके आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

4. अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों (स्वामी विवेकानन्द मॉडल विद्यालय सहित) में पदस्थापन हेतु पूर्व में अपनाई गई किसी भी विशेष चयन प्रक्रियाओं से चयनोपरान्त पदस्थापित शिक्षक/कार्मिक उक्तानुसार आवेदन करने हेतु पात्र नहीं होंगे। (ऐसे कार्मिक आवेदन नहीं कर सकते है)

5. अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चयन हेतु पूर्व में किये गये आवेदन इस प्रक्रिया हेतु मान्य नहीं किये जायेंगे। (फिर से न्य आवेदन करे)

6. आवेदन करने हेतु विभाग के पदधारी शिक्षक / कार्मिक (वर्तमान में माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा में ही कार्यरत) ही पात्र होंगे। अन्य विभाग / परियोजनाओं में प्रतिनियुक्ति के तहत कार्यरत शिक्षक /कार्मिक आवेदन करने हेतु पात्र नहीं होंगे। ( केवल सरकारी कार्मिको हेतु आवेदन प्रक्रिया)

7. शिक्षक/कार्मिक द्वारा आवेदन अपने मूल पद व विषय के अनुसार ही किया जावें। ( आप जिस पोस्ट के लिए चयनित हुए है जिस पोस्ट के लिए आप सरकारी नौकरी के लिए चाय हुए है सिर्फ उसके लिए आवेदन मान्य)

8. राज्य स्तर के पदों के अतिरिक्त अन्य पदों हेतु अनुसूचित क्षेत्र के शिक्षकों/ कार्मिकों के द्वारा केवल अनुसूचित क्षेत्र हेतु तथा गैर अनुसूचित क्षेत्र के शिक्षकों/कार्मिकों के द्वारा केवल गैर अनुसूचित क्षेत्र हेतु ही आवेदन किया जा सकेगा। ( TSP or NTSP आवेदन इस प्रकार होंगे )

9. अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, उक्त लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी तथा कार्मिक द्वारा वर्तमान पदस्थापित जिले का विकल्प दिये जाने पर, उस जिले में चयन/पदस्थापन हेतु 10 अतिरिक्त बोनस अंक देय होंगे।

10. आवेदक विभाग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में निर्धारित मानदण्डानुसार न्यूनतम प्राप्तांक अर्जित करने पर ही चयन हेतु पात्र होगा। किन्तु लिखित परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक प्राप्त कर लेने मात्र से कार्मिक अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चयन/पदस्थापन हेतु पात्र नहीं होंगे। विभाग द्वारा रिक्त पदों की उपलब्धता एवं आवश्यकतानुसार चयन / पदस्थापन किया जायेगा।

11. चयनित कार्मिक का पदस्थापन उसके मूल पद व विषय के अनुसार अंग्रेजी माध्यम के उसी रिक्त पद पर किया जाएगा।

12. अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पदस्थापन हेतु अन्तिम रूप से चयन उक्त नियम, 2023 के प्रावधानों में उल्लिखित राज्य / मण्डल/जिला स्तर की सक्षम चयन समिति के द्वारा विभागाध्यक्ष के अनुमोदन के उपरान्त किया जायेगा।

13. चयनित कार्मिकों का विद्यालयों में पदस्थापन Online काउंसलिंग प्रक्रिया से किया जाएगा।

14. विद्यालयवार व पदवार रिक्त पदों की सूची काउंसलिंग से पूर्व प्रकाशित की जाएगी। ( रिक्त पदों की पीडीऍफ़ आपको शेयर की जाएगी)

MGGS Vacancy चयन प्रक्रिया 

राजस्थान सिविल सेवा (अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्मिकों की नियुक्ति के लिए विशेष चयन और सेवा की विशेष शर्तें) नियम, 2023 के नियम 10 व नियम 11 में प्रदत्त शक्तियों के तहत आवेदित शिक्षकों/कार्मिकों के अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पदस्थापन हेतु चयन किये जाने एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं परीक्षा योजना का विवरण निम्नानुसार

समस्त पदों के लिए :-

अधिकतम अंक – 100 अंक

परीक्षा की अवधि 90 मिनट

न्यूनतम उत्तीर्णांक 40 अंक

प्रश्नों की संख्या 100

:- नोट

1. समस्त प्रश्न बहुविकल्पी प्रकार के होंगे।

2. प्रत्येक गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर के 1/4 अंक काटे जाऐंगे।

परीक्षा केन्द्र आवेदक कार्मिक की परीक्षा उसके वर्तमान पदस्थापन स्थान से संबंधित जिले में निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर ली जाएगी, जिसकी सूचना पृथक से दे दी जाएगी।

प्राचार्य पद हेतु पाठ्यक्रम (Syllabus)

Questions 100 Marks 100 परीक्षा की अवधि 90 मिनट

  • अंग्रेजी भाषा की दक्षता संबंधी प्रश्न (माध्यमिक स्तर)
70 Questions
  • नेतृत्व एवं प्रशासन
15 Questions
  • विभागीय योजनाएँ
15 Questions

प्राचार्य पद के आलावा  शेष समस्त पदों हेतु – Syllabus

Questions 100 Marks 100 परीक्षा की अवधि 90 मिनट

  • अंग्रेजी भाषा की दक्षता संबंधी प्रश्न (माध्यमिक स्तर) 
80 प्रश्न 
  • विभागीय योजनाएँ
20 प्रश्न

MGGS Vacancy के लिए अन्य निर्देश –

1. परीक्षा की सम्भावित तिथि से पृथक से अवगत करवाया जाएगा।. (दिनांक आते ही सूचित किया जाएगा )

2. परीक्षा केन्द्र तक आने जाने हेतु आवेदनकर्ता कार्मिक को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्ता या अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा।

3. लिखित परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक प्राप्त कर लेने मात्र से कार्मिक अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में  पदस्थापन हेतु पात्र नहीं होंगे। विभाग द्वारा रिक्त पदों की उपलब्धता एवं कार्मिकों की आवश्यकतानुसार पदस्थापन किया जायेगा।

सेवा की अन्य शर्तें:-

1.(समयावधि ) आवेदित पदों पर चयन के पश्चात् कार्मिक को तीन वर्ष की कालावधि के लिए पदस्थापित किया जा सकेगा, जो प्रदत्त सेवाओं के प्रदर्शन के पुनर्विलोकन (Review) पश्चात् निदेशक द्वारा विनिर्दिष्ट (Specified) प्रक्रिया द्वारा बढ़ायी जाने योग्य होगी। नियुक्ति प्राधिकारी का किसी कार्मिक को, पूर्वतर नियुक्ति प्राधिकारी के कार्यालय के लिए ऐसी सेवावधि के पूर्ण होने से पूर्व, बिना कोई कारण दिये, निर्मुक्त (Relieve) करने का अधिकार होगा।

2. नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा, अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चयन के पश्चात् पदस्थापित किये गये समस्त कार्मिकों के प्रदर्शन का वार्षिक पुनर्विलोकन, निदेशक द्वारा समय-समय पर विनिर्दिष्ट रीति और प्रक्रिया के अनुसार किया जायेगा।

3.(डीपीसी ) जैसे ही, अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चयन के पश्चात् पदस्थापित कार्मिक को मूल संवर्ग में किसी उच्चत्तर पद पर पदोन्नत किया जाता है, उसे पदोन्नति पर पदस्थापन के लिए प्रतिवर्तित समझा जायेगा। अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पदस्थापन के लिए वांछनीय अर्हताएं रखने की दशा में, नियुक्ति प्राधिकारी पदोन्नत कार्मिक का किसी भी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रिक्तियों और अत्यावश्यकता के अनुसार पदस्थापन पर प्रतिघारण (Retention) का विनिश्चय कर सकेगा।

4. (पदस्थापन जिले और वरिष्ठता)अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों हेतु चयनित कार्मिक को उसके पद/विषय के अनुसार सम्पूर्ण राज्य के किसी भी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पदस्थापित / स्थानान्तरित किया जा सकेगा। संबंधित अभ्यर्थी की वास्तविक वरिष्ठता, पदस्थापन में उक्त परिवर्तन से अप्रभावित रहेगी।

5. (डीपीसी जिला )ऐसे पदों पर कार्यरत कार्मिकों के मामले में जिसकी वरिष्ठता वहां अन्य रेंज/जिले के अधिकार क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चयन के पश्चात् भी रेंज/ जिला स्तर पर ही बनी हुई है सम्बन्धित अभ्यर्थी की वरिष्ठता उसके मूल रेंज/जिले में संरक्षित की जायेगी और वे अग्रिम पदोन्नति के लिए मूल रेंज / जिले में धारणधिकार का हकदार होंगे।

6.(प्रोबेशन कार्मिक )ऐसे पदों के मामले में जहां वरिष्ठता रेंज/जिला स्तर पर संधारित है और परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी / परिवीक्षाधीन व्यक्ति अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चयन के पश्चात् अन्य रेंज/जिले में पदस्थापित हैं वहां परिवीक्षाकाल के सफलतापूर्वक समाप्त होने के पश्चात् स्थायीकरण, उस मूल रेंज/जिले, जहां अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पदस्थापित होने से पूर्व उसकी वरिष्ठता संधारित है, के पूर्व नियुक्ति प्राधिकारी के द्वारा किया जायेगा। ऐसे कार्मिकों को हिन्दी माध्यम विद्यालय में प्रतिवर्तन के उपरान्त पदस्थापन के लिए पूर्व नियुक्ति प्राधिकारी को सुपुर्द किया जाएगा।

7. राजस्थान स्वैच्छिक ग्रामीण सेवा नियम, 2010 के पदधारी नगरीय/ निगम क्षेत्रों में पदस्थापन के लिए पात्र नहीं होंगे।

8. काउंसलिंग के समय आवेदनकर्ता कार्मिक को निम्नानुसार लिखित सहमति देनी होगी :-

सहमति पत्र

मेरे द्वारा राजस्थान सिविल सेवा (अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्मिकों की नियुक्ति के लिए विशेष चयन और सेवा की विशेष शर्तें) नियम, 2023 का अवलोकन कर लिया है, यदि मेरा चयन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नियुक्ति हेतु कर लिया जाता है तो मैं “आवेदन की शर्तें व दिशा-निर्देश” एवं “सेवा की अन्य शर्तें” मानने हेतु अपनी सहमति प्रदान करता हूँ।

MGGS Exam Paper PDF 2023 MGGS Paper PDF
MGGS Vacancy PDF Download PDF
MGGS Related All Updates Whatssapp Channel Whatsapp
Telegram Channel Telegram
Educations Deaprtment All Updates Apni Govt
MGGS Related Any Question Ask a Question

MGGS Vacancy FAQ

1.क्या प्रोबेशन वाले कार्मिक MGGS vacancy का फॉर्म भर सकते है

जी हाँ

2.MGGS Form भरने की अंतिम दिनांक क्या है ?

15.07.2024 से 22.07.2024 तक आप आवेदन कर सकते है

अंग्रेजी माध्यम में पहले से नियुक्त कार्मिक आवेदन कर सकते है क्या ?

नहीं

अतिरिक्त 10अंक का बोनस का फायदा किसे मिलेगा ?

कार्मिक द्वारा वर्तमान पदस्थापित जिले का विकल्प दिये जाने पर, उस जिले में चयन/पदस्थापन हेतु 10 अतिरिक्त बोनस अंक देय होंगे।

इस vacancy हेतु कौन आवेदन कर सकते है ?

वर्तमान में सरकारी कार्मिक ही आवेदन करने योग्य होंगे

चयन का आधार क्या होना है ?

लिखित परीक्षा ही इस बार हो रही है इंटरव्यू नही

लिखित परीक्षा कितने अंक की होनी है ?

Questions 100 Marks 100 परीक्षा की अवधि 90 मिनट

MGGS से रिलेटेड सभी जानकारी के लिए Whatsapp or Telegram Group कौनसा है

44 thoughts on “Mahatma Gandhi English Medium School Vacancy 2024”

    1. जी हा ये सिर्फ सरकारी शिक्षको के लिए है, आप mggs संविदा भर्ती भर सकेंगे जो govt शिक्षक नही है वो।

        1. वरिष्ठता आपकी बनी रहेगी, ऐसा विज्ञप्ति में दिया भी गया है।।

    1. अगर peeo को deo ऑफिस से आदेश आए कि इनको रिलीव करे तो peeo रिलीव कर देंगे फिर आप ज्वाइन करेंगे या नही ?

      विभाग इस प्रकार के आदेश निकालेगा और आपके पास कोई ऑप्शन नही होगा सिवाय ज्वाइन करने के।

      इसलिए सोच समझकर फैसला लेवे

  1. Mggs and eklavya model dono k liye ek hi form bharna h ya alag alag….
    And agar alag alag bharna h to agar kisi ka dono me selection ho jai to kya hoga??

  2. Jo school choose kare form me unme se hi niyukti ke liye chuni jayegi ya merit anusaar kahi bhi bhej diya jayega

      1. Meri abhi abhi joining hui h meri I’d ban gyi h mujhe ye form bharna h lekin m ye puchna chahti hu ki muje jaipur Mila h or jaipur m hi chahiye lekin thoda dar h koi problem to nhi hogi na khi kuch gadbad thodi hogi bad m hata thodi denge

    1. probation totoal 2 years ka hi hoga aapki first joining date se lekar . ab jo joining ho chuki h vo bhi count hogi .. or mggs me jane ke bad bhi aapki joining ke ab wale days count honge . Be happy

  3. Exam pass krne k bad agr fill kiye hue schools m se koi nhi milta h tho kya hm phli wali job pr hi rh skte h..

  4. Jo district choice bharwai ja rhi h kewl un district mein hi school milenge kya???…..jaise agr m kewl 1 hi district bhru or usme mujhe school na mile to kisi or district mein to nhi bhej denge…..meri current school hi rahegi na???
    Plzzz…btaye

  5. Pingback: MGGS Vacant Post District Wise Details 2024

  6. Sir abhi 3 din sin pahle 17 july ko joining hui h. Kya m aaply kr skta hu ? Ab Medical leave par hu .bas join kiya h to kya apply kr skta hu ? Or agar yes to phir experience m year or month zero fill krna hoga kya ? Pls reply sir 🙏

  7. Jo district choice bharwai ja rhi h kewl un district mein hi school milenge kya???…..jaise agr m kewl 1 hi district bhru or usme mujhe school na mile to kisi or district mein to nhi bhej denge…..meri current school hi rahegi na???
    Plzzz…btaye

  8. If i pass the mggs written exam and after that i dont go to the counselling than i will be eligible for the applied post or not

  9. M hindi level 2se hu .mene mggs exam 2024 diya h ….mere 48 % bn rhe h….pr sirohi district m hindi ki post nhi hai .to muje agaist post pr sirohi m hi lga sakte hai….pls suggest kre …kyuki hindi subject k pad hi nhi hai to…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top