Apni Govt

समग्र शिक्षा के राज्य, जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों में विभिन्न पदों हेतु ऑनलाईन इन्टरव्यू

SMSA Online Interview Vacancy, PDF Form, Vacant Sheet Full Details

सक्षम स्तर पर लिये गये निर्णयानुसार राजस्थान में समग्र शिक्षा SMSA के अन्तर्गत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद मुख्यालय में उपनिदेशक (प्रधानाचार्य समकक्ष), सहायक निदेशक (व्याख्याता समकक्ष), वरिष्ठ/कनिष्ठ सहायक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक निदेशक (प्रधानाचार्य समकक्ष), अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में सहायक परियोजना समन्वयक (प्रधानाचार्य समकक्ष) एवं कार्यक्रम अधिकारी (व्याख्याता समकक्ष) तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी-द्वितीय (प्रधानाचार्य समकक्ष) एवं संदर्भ व्यक्ति (व्याख्याता समकक्ष) के संभावित रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापन हेतु डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय द्वारा ऑनलाईन साक्षात्कार दिनांक 24.07.2024 से 06.08.2024 तक आयोजित किये जाएगें। 

राज्य, जिला एवं ब्लॉक की पदवार संभावित रिक्तियों, साक्षात्कार तिथि एवं दिशा-निर्देश के विवरण को परिषद की वेबसाईट http://rajsmsa.nic.in एवं शाला दर्पण पर देखा एवं डाउनलोड किया जा सकता है। ऑनलाईन साक्षात्कार के लिंक व समय की सूचना ऑनलाईन आवेदन पत्र में दिये गये मोबाईल नम्बर के Text Msg एवं शाला दर्पण के स्टाफ विन्डो पर प्रेषित की जायेगी।

Online Interview for Various Post in SMSA

Interview App साक्षात्कार Microsoft Team के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किये जायेंगे।
Online Apply आवेदन दिनांक  09.07.2024 से 15.07.2024 को रात्रि 12.00 बजे
ऑनलाईन साक्षात्कार कार्यक्रम दिनांक 01.08.2024 से 10.08.2024 तक Interview Program PDF
SMSA Interview Form Apply Process Online Staff Corner
Official Website  SMSA
वेतन एवं भत्ते वर्तमान वेतन श्रृंख्ला पद के ही Pay होंगे
SMSA Interview Vacancy, PDF Form , Vacant Sheet Details PDF File
www.apnigovt.com

smsa vacancy 2024

SMSA Interview आवश्यक दिशा-निर्देश

(उपनिदेशक, सहायक निदेशक, वरिष्ठ/कनिष्ठ सहायक-राज्य कार्यालय एवं सहायक निदेशक, सहायक परियोजना समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी-जिला कार्यालय तथा अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय, संदर्भ व्यक्ति-ब्लॉक कार्यालय के साक्षात्कार हेतु)

1. स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के पत्रांक 24.05.2018 के द्वारा परिषद मुख्यालय एवं दिनांक 08.08.2018 तथा 24.09.2018 के द्वारा ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर के कार्यालयों का पुनर्गठन कर एकीकृत कर प्रशासनिक व्यवस्था में पद स्वीकृत कर पद की योग्यत्ता निर्धारित की गयी है। अतः पदों की योग्यता उक्त आदेशों के अनुसार होगी।

2. साक्षात्कार आयोजित किये जाने वाले रिक्त पदों का विवरण एवं साक्षात्कार से संबंधित अन्य जानकारी राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की वेबसाईट से ली जा सकती है।

3. सभी पदों हेतु आवेदन राजस्थान शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल के स्टाफ विन्डो के माध्यम से स्वयं की लॉगिन आई डी से ऑनलाईन किया जाना है।

4. आवेदनकर्ता से संबंधित सूचना शाला दर्पण के प्रपत्र-10 (P-10) से ली जायेगी, अतः आवेदनकर्ता आवेदन करने से पूर्व प्रपत्र 10 (P-10) (यथा मोबाईल नम्बर, ई-मेल, व्यक्तिगत सूचना, शैक्षणिक योग्यता एवं श्रेणी) का अद्यतन (Update) किया जाना सुनिश्चित करें। पंजीकरण उपरान्त किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा।

5. आवेदनकर्ता द्वारा त्रुटिपूर्ण आवेदन भरे जाने पर आवेदन को लॉक करने से पूर्व निरस्त (Delete) कर अंतिम तिथि व समय से पूर्व पुनः आवेदन किया जा सकता है।

6. अभ्यर्थी द्वारा शाला दर्पण पर आवेदन करते समय ओटीपी शाला दर्पण पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर ही आयेगा।

7. उपरोक्त पदों हेतु आवेदन दिनांक 09.07.2024 से 15.07.2024 को रात्रि 12.00 बजे तक किया जा सकता है। (इसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जायेगा)

8. उक्त संबंधित्त पदों की रिक्तियों की संख्या में कमी/वृद्धि करने का अधिकार राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के अधीन सुरक्षित रहेगा।

9. विज्ञप्ति में प्रकाशित सभी पद प्रतिनियुक्ति के हैं जो कि राज्य सरकार के अधीन शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकों से भरे जायेगें।

10. परियोजना कार्यालयों में पदस्थापित कार्मिकों का कार्यकाल न्यूनतम एक वर्ष का होगा, जिसे नियमानुसार अधिकतम चार वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकेगा (राजस्थान सेवा नियम 1951 के नियम-144 “क”)। लेकिन प्रतिनियुक्त कार्मिक का कार्य संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर या प्रशासनिक कारणों से अवधि पूर्ण होने से पूर्व ही राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के द्वारा प्रतिनियुक्ति निरस्त कर मूल विभाग के लिए कार्यमुक्त किया जा सकेगा।

11. राजस्थान स्वेच्छा ग्रामीण 2011 सेवा के तहत कार्यरत कार्मिक आवेदन के पात्र नहीं होगें।

12. वेतन एवं भत्ते चयनित आशार्थियों को उनके वर्तमान वेतन श्रृंख्ला पद के ही देय होगे।

13. अन्य विभाग से प्रतिनियुक्ति समाप्ति के पश्चात मूल विभाग में न्यूनतम एक वर्ष की उपशमन अवधि (cooling off period) होनी चाहिए।

14. माननीय न्यायालय के आदेश के अध्यधीन कार्यरत कार्मिकों के पद विरूद्ध चयन प्रक्रिया नहीं की जायेगी।

15. अभ्यर्थी के विरूद्ध विभाग में वर्तमान में कोई भी अनुशासनात्मक कार्यवाही / विभागीय जांच प्रस्तावित / लम्बित हो अथवा जिन्हें राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के तहत किसी भी प्रकार से दण्डित किया हो. ये पदस्थापन हेतु पात्र नहीं होंगे।

16. साक्षात्कार के माध्यम से चयनित अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में दर्शाये गये समस्त मूल दस्तावेज संबंधित कार्यालय में कार्यग्रहण के समय प्रस्तुत करने होंगे। आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा दी गई किसी भी प्रकार की सूचना गलत पाये जाने पर अभ्यर्थी की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

17. किसी भी प्रकार के न्यायिक विवाद का क्षेत्राधिकार जयपुर मेट्रोपालिटन के न्यायिक क्षेत्र में होगा।

18. आवेदनकर्ता की दिनांक 31.07.2024 को आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

19. सभी पदों हेतु अभ्यर्थी को कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।

20. अभ्यर्थी द्वारा आवेदित इच्छित जिला/ब्लॉक के अतिरिक्त परियोजना हित में अन्यत्र प्रतिनियुक्ति की जा सकेगी।

उपनिदेशक, सहायक निदेशक, वरिष्ठ / कनिष्ठ सहायक-राज्य कार्यालय एवं सहायक निदेशक, सहायक परियोजना समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी-जिला कार्यालय तथा अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी-द्वितीय, संदर्भ व्यक्ति-ब्लॉक कार्यालय के पदों हेतु ऑनलाइन साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष निर्देश

1.साक्षात्कार Microsoft Team के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किये जायेंगे।

2. समस्त अभ्यर्थी अपने लैपटॉप /डेस्कटाप / मोबाइल में Microsoft Team सॉफ्टवेयर/एप इंस्टॉल करना सुनिश्चित करें तथा साथ ही यह भी सुनिश्चित कर ले कि डेस्कटॉप एवं लैपटॉप में आवश्यक उपकरण जैसे कैमरा तथा ऑडियों डिवाइस (माइक एवं स्पीकर) हो व अभ्यर्थी साक्षात्कार के समय ईयर फोन व माईक का उपयोग करें।

3. प्रत्येक अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि वह ऐसे स्थान पर बैठे जहाँ पर्याप्त इन्टरनेट स्पीड, विद्युत सप्लाई (पॉवर बैकअप) एवं पर्याप्त रोशनी हो। उक्त व्यवस्थाओं से आश्वस्त होकर अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार किसी भी स्थान से साक्षात्कार दे सकता है।

4. प्रत्येक अभ्यर्थी को सौम्य एवं शालीन वेशभूषा में अनुशासित ढंग से ही साक्षात्कार पैनल के समक्ष ऑनलाइन उपस्थित होना होगा।

5. ध्यान रहें कि अभ्यर्थी का कैमरा चेहरे पर ही स्थिर रहे एवं फ्रेम अन्यत्र विस्थापित नहीं होना चाहिए।

6. अभ्यर्थी को जब तक पैनल द्वारा ऑनलाईन कनेक्ट न किया जाये, वह अपना कैमरा, माइक, स्पीकर आदि को बंद रखें।

7. साक्षात्कार पैनल द्वारा अनुमति दिए जाने पर ही अभ्यर्थी वर्चुअल साक्षात्कार रूम में प्रवेश करेगा अतः समस्त अभ्यर्थी संयम रखें और अपनी बारी की प्रतीक्षा करें।

8. अभ्यर्थी जहाँ से साक्षात्कार दे रहा है वहा आसपास किसी प्रकार की तेज आवाज व व्यवधान नहीं हो, यह सुनिश्चित कर लें।

9. अभ्यर्थी के मोबाईल नम्बर (कार्मिक की प्रपत्र-10 में अंकित) / स्टाफ विन्डो पर साक्षात्कार दिनांक, स्लॉट, समय विवरण और संबंधित पैनल रूम का लिंक Text Message द्वारा भेज दिया जाएगा। अतः अपना स्टाफ विन्डो/ मोबाईल में Text Message चैक करते रहें।

10. अभ्यर्थी का जो नाम आवेदन पत्र में होगा उसी नाम से माइक्रोसाफ्ट टीम एप में अपने आप को रजिस्टर्ड करें, अभ्यर्थी जब वर्चुअल साक्षात्कार रूम में प्रवेश करें तो अभ्यर्थी का नाम माइक्रोसाफ्ट

टीम एप में दिखाई देना चाहिए।

11. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी के साथ / पास कोई अन्य सदस्य नहीं होना चाहिए।

SMSA Interview 2024 FAQ’s

 

SMSA Online Interview Form Kab Bhare Jaenge ?

 09.07.2024 से 15.07.2024 को रात्रि 12.00 बजे

SMSA Interview Form Kaise Bhare ?

Staff Corner Id se Fill Kare

SMSA Interview Kis Prakar Honge /

साक्षात्कार Microsoft Team के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किये जायेंगे।

SMSA Vacancy Full Details PDF ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top