Apni Govt

समस्त राजकीय विद्यालयों में दिनांक 01 जुलाई, 2024 से 07 जुलाई, 2024 तक ग्रीष्मकालीन सात दिवसीय शिविर

7 Days Activities in Summer Vacation Camp Full Details

दिनांक 29 मई, 2024 को संयुक्त सचिव, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वीडियों कॉन्फ्रेस में प्रदत्त निर्देशों  में ग्रीष्मावकाश के दौरान राज्य के समस्त राजकीय विद्यालयों के विश्व पर्यावरण दिवस World Environment Day के अवसर पर नवाचार करते हुए विद्यार्थियों के साथ ग्रीष्मकालीन शिविर 7 Days Activities in Summer Vacation Camp का आयोजन किया जाना है।

राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी एवं लू की परिस्थितियों के मध्यनजर उक्त आयोजन अब दिनांक 01 जुलाई, 2024 से 07 जुलाई, 2024 तक किया जाना है। ग्रीष्मकालीन शिविर में आयोजित की जाने वाली गतिविधियां निम्नानुसार हैं:-

7 Days Activities in Summer Vacation Camp

ग्रीष्मकालीन शिविर में आयोजित की जाने वाली गतिविधियां

7 Days Activities in Summer Vacation Camp

01, जुलाई, 2024 स्वस्थ जीवनचर्या अपनाएँ : एक विद्यार्थी की स्वस्थ्य जीवनचर्या निम्नानुसार हो सकती है सुबह जल्दी उठाना, प्रतिदिन व्यायाम करना, माता-पिता एवं बड़ों का आशीर्वाद ग्रहण कर उनके जीवन के अनुभवों के अनुरूप अपने व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना, प्रतिदिन विद्यालय जाकर शिक्षा ग्रहण करना, आयु एवं शरीर के आवश्यकतानुरूप स्वच्छ एवं संतुलित भोजन का सेवन, साफ कपड़े पहनना, घर के छोटे-मोटे कार्यों में सहयोग कर माता-पिता की सेवा करना, शरीर को नुकसान पंहुचाने वाली वस्तुओं/पदार्थों के सेवन से बचना, इत्यादि।

02, जुलाई, 2024 : ई-कचरा कम करें इलेक्ट्रोनिक उत्पादों के निर्माण एवं इलेक्ट्रोनिक वस्तुओं के उपयोगिता समाप्ति अर्थात् खराब हो जाने की स्थिति में इनका निस्तारण उचित ढंग से किया जाना आवश्यक है, चूंकि यह अनुपयोगी वस्तुएं पर्यावरण प्रदूषण का कारण बनती हैं।

03. जुलाई, 2024 ऊर्जा बचाएँ ऊर्जा के कई रूप हैं, ऊर्जा परम्परागत एवं गैर परम्परागत स्त्रोतों से प्राप्त होती है, जिनके माध्यम से मानव अपना जीवन यापन करता है, ऊर्जा सीमित है, अतः आने वाली पीढ़ियों के लिए इसका संरक्षण आवश्यक है।

04. जुलाई, 2024 : पानी बचाएँ जल ही जीवन है, बिना जल कुछ भी नहीं, वर्तमान में बढ़ती जनसंख्या एवं जल प्रदूषण के कारण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है, वर्षा जल संचय की विभिन्न विधियों एवं जल संरक्षण के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता को समझना आवश्यक है।

05. जुलाई, 2024 : सतत खाद्य प्रणालियां अपनाऐं: यह एक स्थायी खाद्य प्रणाली है जो सभी के लिए खाद्य सुरक्षा और पोषण इस प्रकार प्रदान करती है कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए खाद्य सुरक्षा और पोषण उत्पन्न करने के लिए आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय आधारों से समझौता नहीं करना पड़े।

06. जुलाई, 2024 कूड़ा कम करों: मानव, जीवन में बहुत सी वस्तुओं को उपयोग करता है, उनके उपयोग उपरान्त उसका निस्तारण करना भी आवश्यक है, अतः अनावश्यक वस्तुओं का उचित ढंग से निस्तारण कर हम अनावश्यक वस्तुओं से होने वाले विभिन्न प्रदूषणों को कम करने में अपना प्रभावी योगदान दे सकते हैं।

07, जुलाई, 2024 सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहें मानव हर साल लाखों टन सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन करता है, जिनमें से अधिकांश को पुनर्नवीनीकरण नहीं किया जा सकता है। प्लास्टिक की थैलियां / प्लास्टिक बायोडिग्रेडेबल नहीं होता और आमतौर पर ये जमीन के अन्दर जल प्रदूषण एवं बाहर मृदा प्रदूषण का एक प्रमुख कारण बनता है।

(नोट :- अवकाश की स्थिति में आगामी कार्य दिवस को शिविर का आयोजन कराया जा सकेगा।)

www.apnigovt.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

🔔 Important Updates paane ke liye Notification ON karein aur apna group join karein

Home
School
News
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top