आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने का क्या फायदा है,दस्तावेज क्या-क्या चाहिए, आयुष्मान कार्ड के लिए कौन-कौन पात्र हैं, इसमें कितने लाख का इलाज फ्री होगा , कौनसी बीमारी का इलाज निशुल्क है , किस आयु वर्ग के लिए ये कार्ड है, एक परिवार में कितने सदस्यों का कार्ड बनेगा , इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, इन सभी बिन्दुओं की जानकारी हम यहाँ लेंगे ।
Ayushman Card आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड बनाने से क्या फायदा है? What are the benefits of Ayushman Card ?
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) में हम 5 लाख तक का इलाज नि:शुल्क करवा सकते है ।
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं ? How to Apply for Ayushman Card ?
- Step 1 सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है ।
Website link –https://beneficiary.nha.gov.in/
- Step 2 वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको दो आप्शन दिखाई देंगे आप यहाँ बेनेफिसिअरी पर क्लिक करेंगे ।
- Step 3 अपना मोबाइल न डाले जो आधारकार्ड में लिंक हैं ।
- Step 4 OTP से Verify करे ।
- Step 5 ekyc करे ।
क्या आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनाया जा सकता है?
जी हाँ आप इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करके उपर बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करे आप अपना आयुष्मान कार्ड घर बेठे मोबाइल से बना सकेंगे ।
आयुष्मान कार्ड में कौन कौन सी बीमारी आती है ?
आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री जन स्वस्थ्ययोजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार इस योजना के तहत किया जाता है ।
आयुष्मान कार्ड कितने दिनों में बन जाता है?
आयुष्मान कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। इसके बाद 1 दिन के अंदर आयुष्मान कार्ड बन जाएगा ।
आयुष्मान कार्ड से कितने पैसे मिलते हैं?
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कम आय वर्ग वाले नागरिक सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिकों के पास आयुष्मान कार्ड होना चाहिए।
आयुष्मान कार्ड का दूसरा नाम क्या है?
इन्हीं स्कीम्स में से एक है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जिसे आयुष्मान भारत के नाम से जाना जाता है. इस स्कीम में 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है ।
Ayushman Bharat represents group of four
- Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB-PMJAY)
- Ayushman Bharat Health & Wellness Centre (ABHWC)
- Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission
- Ayushman Bharat Digital Mission (ABDM)
Ayushman Bharat – Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana(AB-PMJAY)
Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana
- The flagship scheme of Hon’ble Prime Minister of India was launched in the State of Goa on 23rd September 2018, along with National launch.
- 23 सितंबर 2018 को गोवा राज्य, राष्ट्रीय लॉन्च के साथ भारत के माननीय प्रधान मंत्री की प्रमुख योजना शुरू की गई थी
योजना का उद्देश्य (Objective of the Scheme )
- AB-PMJAY का उद्देश्य विनाशकारी स्वास्थ्य व्यय को कम करना है, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच में सुधार करना
- अधूरी जरूरतों को कम करें और कम करेंगरीब और कमजोर परिवारों की जेब से स्वास्थ्य देखभाल पर होने वाला खर्च
- राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 डेटाबेसअनुमानित मौजूदा आरएसबीवाई लाभार्थी परिवारों को इसमें शामिल नहीं किया गया है एसईसीसी डेटाबेस।
योजना की मुख्य विशेषताएं (Salient features of the scheme-AyushmanCard)
- AB-PMJAY is the world’s largest health insurance/ assurance scheme
fully financed by the government. - It provides a cover of Rs. 5 lakhs per family per year for secondary and tertiary care hospitalization across public and private empanelled hospitals in India.
- PM-JAY has defined 1,650 medical packages in Goa.
- Over 10.74 crore poor and vulnerable entitled families (approximately 50 crore beneficiaries) are eligible for these benefits.
- PM-JAY provides cashless access to health care services for the beneficiary at the point of service, that is, the hospital.
- There is no restriction on the family size, age or gender.
- Benefits of the scheme are portable across the country i.e. a beneficiary can visit any empanelled public or private hospital in India to avail cashless treatment
पात्रता मापदंड Eligibility Criteria of Ayushman Card Scheme
- The households included are based on the deprivation and occupational criteria of Socio-Economic Caste Census 2011 (SECC 2011) for rural and urban areas respectively.
- It also includes families that were covered in RSBY but are not present in the SECC 2011 database.
- Any individual can check his/her eligibility under AB-PMJAY scheme by visiting the website i.e. mera.pmjay.gov.in or www.pmjay.gov.in.
Requirement of Documents to avail the scheme आयुष्मान कार्ड में मुख्य दस्तावेज
- a.Ration Card/ PMO letters- Mandatory
Any one document mentioned below:
- b. Aadhaar card
- c. Adoption Certificate
- d. Birth Certificate
- e. Certificate of Identity having photo issued by Gazetted Officer or Tehsildar on letterhead
- f. Disability ID Card/handicapped medical certificate
- g. Driving License
- h. Freedom Fighter Photo Card
- i. Kissan Photo ID
- j. Passbook
- k. Marriage Certificate issued by the Government issued by the respective State/UT Government/Administration
- l. MNREGA Job Card
- m. Other Government id with Photograph
- n. PAN Card
- o. Passportp. Pensioner Photo Card
- q. Voter ID Card
Officer to be contacted:
Designation: Operations Manager Medical Management & Quality Manager
Address: Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana cell, Ground floor, Directorate of Health Services, Campal, Panaji.
Phone No.: 0832-2225540
Email: pmjaygoa@gmail.com
Website: https://www.pmjay.gov.in/