Vidhya Sambal Yojana Udaipur & Rajasamand Guest Faculty 2024

विद्या संबल योजना Vidhya Sambal Yojana Guess Faculty New Vacancy 2024 उदयपुर , राजसमंद महाविद्यालय में रिक्त पदों हेतु आवेदन मांगे जा रहे है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है आवेदन से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध हैं

कार्यालय प्राचार्य, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर (नोडल)

  • क्रमांक: रामीकमउ/विद्या संबल 2024/491
  • दिनांक : 06.03.2024

विज्ञप्तिआयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के पत्र क्रमांक एफ 1 (02) विद्या सम्बल / आकाशि/गे.फै. दिशा निर्देश/21-00638/16 दिनांक 06.03.2024 की अनुपालना में राज्य सरकार द्वारा घोषित ‘विद्या संबल योजना’ के अन्तर्गत द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा प्रारम्भ होने अथवा द्वितीय सेमेस्टर का पाठ्यक्रम पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो (अधिकतम 14 साप्ताहिक घण्टे अनुसार) 800/- रुपये प्रति कालांश मानदेय के आधार पर गेस्ट फैकल्टी (पूर्णतय अस्थाई) के रूप में निम्नांकित विषयों में अध्यापन कार्य कराने हेतु दिनांक 11.03.2024 सायं 5.00 बजे तक आवेदन पत्र राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के प्रशासनिक भवन में स्थापना शाखा में जमा करवाएं। Vidhya Sambal Yojana

विद्या संबल योजना के अन्तर्गत मानदेय

800/- रुपये प्रति कालांश

क्र.सं महाविद्यालय का नाम विषय (प्रत्येक विषय में एक पद)
1.  गजेन्द्रसिंह शक्तावत राजकीय कन्यामहाविद्यालय, भीण्डर अंग्रेजी साहित्य ,हिन्दी साहित्य ,राजनीति विज्ञान ,इतिहास , गृह विज्ञान ,अर्थशास्त्र
2 राजकीय महाविद्यालय, कुराबड़ हिन्दी साहित्य ,समाजशास्त्र ,राजनीति विज्ञान ,इविहास ,भूगोल
3 राजकीय महाविद्यालय, वल्लभनगर चित्रकला ,इतिहास, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, हिन्दी साहित्य, भूगोल
4 राजकीय महाविद्यालय, बड़गांव अंग्रेजी साहित्य, हिन्दी साहित्य, राजनीति विज्ञान, इतिहास01भूगोल

आवेदन हेतु न्यूनतम योग्यता, दिशा निर्देश, शर्तें एवं शपथ पत्र आदि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

राजकीय कन्या महाविद्यालय Udaipur Vidhya Sambal Yojana Important Link

All Latest Updates Website ApniGovt
Official Website Link Website
Contact Ph.No. 0294-2524006
Email meeragirlscollege@gmail.com

राजस्थान सरकार कॉलेज शिक्षा

कार्यालय प्राचार्य, श्री द्वारकाधीश राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, राजसमन्द (राज.)

कमांक एफ 1()स्था/राकमरा/2024/562

दिनांकः 07.03.2024

श्री द्वारकाधीश राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, राजसमन्द  विज्ञप्ति

  • आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के पत्र कमाक एफ 1 (02) विद्या संबल/आकाशि/गे.फै. / दिशा निर्देश/21-00638/16 राजकाज रेफरेंस नं. 5973646 दिनांक 06.03.2024 की अनुपालना में राज्य सरकार द्वारा घोषित विद्या संबल योजना के अन्तर्गत सत्र 2023-24 के द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा प्रारम्भ होने अथवा द्वितीय सेमेस्टर का पाठ्यक्रम पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो (अधिकतम 14 साप्ताहिक घण्टे अनुसार) 800/- रूपये प्रति कालांश मानदेय के आधार पर गेस्ट फैकल्टी (पूर्णतय अस्थाई) के रूप में निम्नांकित विषयों में अध्यापन कार्य कराने हेतु दिनांक 12.03.2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
  • गेस्ट फैकल्टी की व्यवस्था नियमित नियुक्ति होने अथवा कार्यव्यवस्थार्थ शिक्षक लगने पर स्वतः समाप्त मानी जायेगी। अध्यापन हेतु समस्त शर्ते आयक्तालय द्वारा पूर्व में जारी आदेशानुसार यशावत रहेगी। आवेदन पत्र महाविद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है
  • विद्या संबल योजना Vidhya Sambal Yojana Guess Faculty New Vacancy 2024 , राजसमंद महाविद्यालय में रिक्त पदों हेतु आवेदन मांगे जा रहे है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है आवेदन से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध हैं

पदों का विवरण

क्र.सं.  संकाय रिक्त पदो के विषय का नाम (प्रत्येक विषय में एक पद)
1 विज्ञान रसायन शास्त्र
2 विज्ञान प्राणीशास्त्र
3 विज्ञान बनस्पत्ति शास्त्र
4 विज्ञान भौतिकशास्त्र
5 विज्ञान गणित

विद्या संबल योजना’ के अन्तर्गत मानदेय  

800/- रूपये प्रति कालांश

नोटः- उपरोक्त सभी आवेदन श्री द्वारकाधीश राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजसमन्द डुमखेड़ा रोड, ग्राम भावा, राजसमन्द 313324 के पते पर डाक से भिजवाएँ या व्यक्तिशः नियत तिथि तक जमा करवाये जा सकते हैं

राजकीय कन्या महाविद्यालय Rajsamand Vidhya Sambal Yojana Important Link

आवेदन पत्र form vidya sambal yojna
Official Website Link Website
All Latest Updates Website https://apnigovt.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top