Apni Govt

Pariksha Pe Charcha 2025 I परीक्षा पे चर्चा – 2025

पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा जनवरी, 2025 में भारत मंडपम्, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में “परीक्षा पे चर्चा-2025”  Pariksha Pe Charcha 2025 कार्यक्रम के सम्बन्ध में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद (राष्ट्रव्यापी चर्चा) किया जायेगा। इसी कम में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों तथा अभिभावकों के लिए दिनांक 14 दिसंबर, 2024 से 14 जनवरी, 2025 तक एक ऑनलाईन बहुविकल्पित प्रतियोगिता का आयोजित करते हुए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

pariskha oe charcha 2025

आप अपने क्षेत्राधिकार के समस्त राजकीय / गैर राजकीय विद्यालयों में अधिकाधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का ऑनलाईन पंजीकरण करवाया जाना सुनिश्चित करायें। विद्यालय स्तरानुसार न्यूनतम पंजीकरण लक्ष्य प्रति विद्यालय निम्नानुसार रखा गया है :-

परीक्षा पे चर्चा-2025” कार्यक्रम हेतु शिक्षकों का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। 

SR विद्यालय का स्तर न्यूनतम पंजीकरण लक्ष्य
1 उच्च प्राथमिक 25
2 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक 100

Pariksha Pe Charcha Registration Link- 

1. Student Regitration Link (Class 6 to 12 ) Self Regi. Link
2. Student Regitration Link (Class 6 to 12 ) Regi. by Teacher Link
3. Teacher Registration Link Link
4. Parents Registration Link Link
Pariskha Pe Charcha-2025

Start Date – 14 Dec 2024 Last Date – 14 January 2025

7 thoughts on “Pariksha Pe Charcha 2025 I परीक्षा पे चर्चा – 2025”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top