हितकारी निधि वार्षिक अंशदान कटोती 2024-25 I Hitkari Nidhi Yojana
कार्यालय, निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा आज दिनांक 19.12.2024 को हितकारी निधि का वार्षिक अंशदान वर्ष 2024-25 (HItkari Nidhi Katoti) की कटौती वेतन बिलों से करने हेतु आदेश जारी कर दिया गया है I
राज्य सरकार के आदेश क्रमांक प021 (7) शिक्षा-2/ हितकारी निधि/2017 दिनांक 13.10.2017 एवं पत्रांक 15.06.2018 के द्वारा अनुमोदन उपरान्त हितकारी निधि का वार्षिक अंशदान वर्ष 2018-19 से वेतन बिलों की आंतरिक राशि में से वेतन माह दिसम्बर देय जनवरी से प्रारंभ किया गया, उसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजपत्रित एवं अराजपत्रित संवर्ग (प्रारंभिक / माध्यमिक शिक्षा) के कार्मिकों के वेतन माह दिसम्बर, 2024 देय जनवरी, 2025 की कटौती पूर्व निर्धारित प्रक्रिया एवं दर से की जानी है।
Hitkari Nidhi
हितकारी निधि अंशदान योजना के तहत सभी कार्मिको की वर्ष में एक बार दिसम्बर माह की सैलरी से कटोती की जाती है जो इस प्रकार है
हितकारी निधि वार्षिक अंशदान
- 01 समस्त राजपत्रित अधिकारी (स्कूल व्याख्याता सहित) रूपये 500/- प्रतिवर्ष
- 02 समस्त अराजपत्रित कार्मिक (अध्यापक एवं सहायक कर्मचारी सहित) रूपये 250/- प्रतिवर्ष
हितकारी निधि कल्याणकारी योजनायें :-
1 | सेवा में रहते कार्मिक के निधन पर उसके आश्रितों द्वारा आवेदन करने पर आर्थिक सहायता। | 1,50,000/- |
2 | शिक्षा विभाग के कार्मिकों के 500 बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत होने पर सहायता। (आवेदन आमंत्रित करने पर) | 10,000/- |
3 | एक मुश्त छात्रवृति योजनान्र्तगत शिक्षा कर्मियों के पुत्र/पुत्री के राजकीय विद्यालय में अध्ययन करते हुए 70 प्रतिशत् या अधिक अंक प्राप्त करने परछात्रवृति। (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित X के 950 एवं 50 विशिष्ट उपाध्याय, संस्कृत के छात्र/छात्राओं को (आवेदन आमंत्रित करने पर) | 11,000/- |
4 | बालिका उपहार योजनान्र्तगत (सेवाकाल में एक बार) पुत्री के विवाह पर, प्रति वर्ष 1000 प्रकरणों में। | 11,000/- |
5 | मंत्रालयिक एवं च०श्रे०कर्म० को भारत भ्रमण सुविधा के तहत राज्य / राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर अधिकतम सहायता। | 12,000/- |
6 | बालिका शिक्षा हेतु ऋण। | 50,000/- |
www.apnigovt.com |
हितकारी निधि का अंशदान वेतन माह दिसम्बर 2024
हितकारी निधि का अंशदान वेतन माह दिसम्बर 2024 भुगतान जनवरी 2025 सीधे ही वेतन से कटौती करने हेतु मार्ग निर्देश
1. वेतन माह दिसम्बर 2024 देय जनवरी 2025 हितकारी निधि अंशदान कटौती हेतु निदेशालय के परिपत्र का पूर्ण अवलोकन करें।
अंशदान की कटौती होने के पश्चात् निर्देशानुसार ECS Cash Book एवं कटौती शिड्यूल की प्रति अध्यक्ष, हितकारी निधि, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर के नाम से भिजवायी जानी है, कटौती शिड्यूल में कार्मिक के I.D. संख्या का आवश्यक रूप से उल्लेख करें, क्योंकि यही I.D. कार्मिक का खाता संख्या है।
2. वार्षिक अंशदान परिपत्र अनुसार निर्धारित दर से किया जाना है।
3. हितकारी निधि कि 28वीं एवं 29वीं बैठक में किये गये निर्णयानुसार अब हितकारी निधि के अंशदान की कटौती सीधे ही वेतन बिलों से की जानी है इसका अनुमोदन राज्य सरकार के पत्रांक दिनाक 15.06.2018 द्वारा प्राप्त किया गया है।
4. प्रत्येक आहरण एवं वितरण अधिकारी साथ संलग्न (क्र०स०-1) के अनुसार एक पत्र अपने कोषाधिकारी/उप कोषाधिकारी को प्रस्तुत करेगें।
उक्त पत्र के साथ निम्न दस्तावेज संलग्न किये जायें
- वेतन बिल के साथ (क्र०स०-2) जनुसार प्रत्येक आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा हितकारी निधि कटौती का शिड्यूल संलग्न किया जावें जिसके अन्त में DDO के हस्ताक्षर मय कार्यालय मोहर एवं DDO कोड अंकित किया जावें।
- पत्र के साथ निदेशक, कोष एवं लेखा राजस्थान, जयपुर का पत्र (क०स०-3) संलग्न करें।
- पत्र के साथ हितकारी निधि खाता संख्या 51020721611 की बैंक पास बुक के प्रथम पृष्ठ की प्रति संलग्न अवश्य करे I (क०स०-4)
पाथ निर्देश पत्र
5. बिन्दु संख्या 4 में अवगत करायें अनुसार पत्रादि तैयार कर संबंधित कोषालय/उप-कोषालय में पत्र प्रस्तुत कर कटौती के सम्बन्ध में वार्ता कर लेवे एवं तद्नानुसार कार्यवाही करें।
6. Paymanger पर Dependet Deducation के रूप में संबंधित कोषालय / उपकोषालय में IFMS3.0 / Pri-Paymanger पर Add करावें।
7. दिसम्बर 2024 के वेतन बिल से कटौती हो जाने के पश्चात आपको अपने स्तर से कटौती के Option को डिलिट करना होगा ताकि अगले माह में पुनः कटौती ना हो जावे, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। क्योंकि यह कटौती वार्षिक है। यदि अधिक कटौती होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी आप स्वंय की होगी।
Hitkari Nidhi Deduction
दिसम्बर 2024 के महीने में वेतन बिल से हितकारी निधि (HITKARI NIDHI) राशि किस दर से कटौती की जानी है?
हितकारी निधि कटौती राशि राजपत्रित कार्मिकों के लिए 500 रुपये और राजपत्रित कार्मिकों के लिए 250 रुपये वार्षिक निर्धारित है, जो वेतन बिल माह दिसम्बर (देव जनवरी) से करनी अनिवार्य है।
Hitkari Nidhi Katoti Probation Employee
यह कटौती प्रोबेशनर कार्मिक के वेतन से भी निर्धारित दरों के अनुसार अनिवार्यतः करनी है। यह कटौती केवल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए ही अनिवार्य है।
Hitkari Nidhi Scholarship
हितकारी निधि की सफलता के लिये आपके अधीनस्थ कार्यालयो / विद्यालयों में इस पत्र की प्रतिलिपि मय आपके निर्देशों के साथ भिजवावें। अंशदान की कटौती होने के पश्चात् निर्देशानुसार ECS Cash Book एवं कटौती शिड्यूल की प्रति अध्यक्ष, हितकारी निधि, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर के नाम से भिजवायी जानी है, कटौती शिड्यूल में कार्मिक के I.D. संख्या का आवश्यक रूप से उल्लेख करें, क्योंकि यही I.D. कार्मिक का खाता संख्या है।
अतः समस्त आहरण वितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों के वेतन से अंशदान कटौती सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही करें। इस सम्बन्ध में यदि आवश्यक हो तो निम्न मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर अतिरिक्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 9461244803, 7023634416