Apni Govt

E-Pathshala I ई-पाठशाला कार्यक्रम के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश

कार्यालय-निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा सभी विद्यालयों के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है I  राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग एवं मिशन ज्ञान का एक संयुक्त प्रयास द्वारा दिनांक 12.12.24 को “ई-पाठशाला” कार्यक्रम (E-Pathshala Program) का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें लाईव कक्षाओं के सहयोग से बोर्ड परीक्षाओं के महत्वपूर्ण विषयों की तैयारी कराई जा रही है।

E-Pathshala कार्यक्रम का उद्देश्य-

  • विद्यालय समय के उपरांत विषय विशेषज्ञ शिक्षको की ऑनलाइन लाईव कक्षा का लाभ विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना।
  • विषय शिक्षक का पद रिक्त रहने अथवा शिक्षक के अवकाश पर रहने की स्थिति में विषय शिक्षण को निरन्तर रखना।
  •  विद्यार्थियों के बॉर्ड परीक्षा परिणाम में गुणात्मक सुधार करना है।
  • विद्यार्थियों विषयगत शंकाओं का समाधान देना ।

E-Pathshala Classes टारगेट समूह –

  • अभी मुख्य रूप से  कक्षा 10 एवं 12 के विद्यार्थियों के लिए E-Content Link विभाग द्वारा शेयर किये जा रहे है जिन्हें आप विद्यार्थियों तक अवश्य शेयर करे I

E-Pathshala Live Class Subjects लाईव कक्षा के विषय

  • प्रथम चरण में कक्षा 10 के अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन विषय की लाईव कक्षाएँ।
  • प्रथम् चरण में कक्षा 12 के गणित, जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राज. विज्ञान एवं अंग्रेजी (अनिवार्य), लेखाशास्त्र विषय की लाईव कक्षाएँ।

लाईव कक्षा का समय- Live Class Time

  • सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार तक।
  • प्रतिदिन सांय 5:00 बजे से 8:00 बजे तक (प्रति विषय 45 मिनट) लाइव क्लासेस चलाई जाएगी।

कार्यक्रम का क्रियान्वयन

  •  e-कक्षा यू ट्यूब चैनल पर ये कक्षाएँ, नियत समय पर लाईव होंगी।
  • एक ही समय में कक्षा / विषय की एकाधिक कक्षाएँ संचालित को सकती है। अतः कक्षा एवं विषय के लिए पृथक-पृथक लिंक रहेगा।
  • लाईव कक्षा की रिकार्डिंग -कक्षा यू ट्यूब चैनल पर उपलब्ध रहेगी, जिसे विद्यार्थी एवं शिक्षक कभी भी आवश्यकतानुसार देख कर अध्ययन कर सकते हैं।
  • लाईव कक्षा की अध्ययन सामग्री एवं प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ भी मिशन ज्ञान ऐप से डाउनलोड़ की जा सकती है, जो कि लाईव हुई कक्षा से संबंधित होगी।
  • लाईव कक्षा के दौरान अध्ययन संबंधी जिज्ञासा को विद्यार्थी कमेंट बॉक्स में लिख सकेगा, जिसका समाधान कक्षा के दौरान अथवा आगामी कक्षा में शिक्षक द्वारा किया जा सकेगा।
  • लाईव कक्षा का लिंक प्रतिदिन प्रातः स्माईल व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से आप सब तक विभाग द्वारा शेयर किया जाएगा 

संस्था प्रधान के दायित्व

  •  समस्त संस्था प्रधान इन लाइव क्लासेस का लिंक विद्यार्थियों तक प्रतिदिन पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
  • विषय शिक्षक का पद रिक्त रहने या विषयाध्यापक के अवकाश पर रहने की स्थिति में यू ट्यूब लिंक से रिर्कोडेड कक्षा से अध्ययन सुचारू रखेंगे।

Shiksha Vibhag All Updates – Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top