Apni Govt

Fourth Class Employee Recruitment and Syllabus 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी Fourth Class Employee Recruitment 2024 की विज्ञप्ति जारी की गयी है इसमें कुल पद 52453 है जिसके लिए आप SSO के माध्यम से 21.03.2025 to 19.04.2025 तक आवेदन कर सकते है I इस बार इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10th Class रखी गई है और इसका एग्जाम भी होगा जिसका Syllabus यहाँ शेयर कर दिया गया है I

fourth class employee vacancy 2024

Fourth Class Employee Bharti 2024

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2024

Vacancy Name Fourth Class Employee 2024
Recruitment Department  RSSB
Advertisement Number 19/2024
Total Post 52453 (NTSP – 46931, TSP- 5522)
Online Apply SSO Login
Helpline Number  0294-3057541
Form Fees

OTR (एकबारीय पंजीयन शुल्क)

  • Gen/Cremy Layer OBC 600
  • NC OBC, SC, ST, EWS 400
  • All PH Catagory 400
Pay Scale Level-1
Qualification 10th Class
Age Limit 18 to 40 (Age Calculation 01.01.2026)
Apply Date 21.03.2025 से 19.04.2025 तक
Exam Date 18 to 21 Sep 2025
Exam Syllabus  Download Pdf (See Page 18-21)
Fourth Class Employee Download PDF Download

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों हेतु परीक्षा की स्कीम

SR Subject प्रश्न-120 अनुमानित प्रश्न संख्या
1. सामान्य हिन्दी 30
2. सामान्य अंग्रेजी 15
3.

सामान्य ज्ञान-

  • भूगोल -10
  • इतिहास, कला एवं सस्कृति (राजस्थान) -10
  • भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था-10
  • सामान्य विज्ञान- 05

  •  

    सम-सामयिक घटनाएं -10

  •  

    बेसिक कम्प्यूटर – 05

50
4. सामान्य गणित 25
  Total  120
www.apnigovt.com

 

Pattern of Question Papers:

1. Objective Type Question Paper.

2. Maximum Marks: 200

3. Number of Questions: 120

4. Duration of Paper: Two Hours.

5. All Questions carry equal marks.

6. Negative Marking. 1/3 mark will be deducted for each wrong answer.

7. The standard of the paper will be that of the Secondary Examination of the Board of Secondary Education, Rajasthan.

Fourth Class Vacancy Syllabus

सामान्य हिन्दी

संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया एवं विशेषण, तत्सम तदभव, देशज एवं विदेशी शब्द, संधि अर्थ, प्रकार एवं संधि-विच्छेद, उपसर्ग एवं प्रत्यय, पर्यायवाची एवं विलोम शब्द, वाक्याश के लिए एक शब्द, शब्द शुद्धि, वाक्य शुद्धि (वर्तनी सम्बन्धित अशुद्धि को छोड़कर वाक्य से सम्बन्धित अशुद्धियों), काल के प्रकार (गेद), मुहावरे एवं लोकोक्ति, अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान (यथा कार्यालय पत्र कार्यालय आदेश अधिसूचना, विज्ञपिा, ज्ञापन, परिपत्र, निविदा एवं अर्द्धशासकीय पत्र इत्यादि)।

General English

Tenses/Sequence of Tenses, Voice: Active and Passive, Narration Direct and indirect, Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and Vice-Versa, Correction of sentences, words wrongly used, Use of articles and determiners, prepositions, punctuation, Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and Vice-Versa, Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).

भूगोल

राजस्थानः स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन, मृदा, प्राकृतिक वनस्पतिया व वन सरंक्षण, जलवायु, जल संसाधन, अपवाह तंत्र व झीलें, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, जनसंख्या आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात एवं साक्षरता, राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग, आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन इत्यादि।

Geography

Rajasthan-location, extent, physiography and physical division, soil, natural vegetation and forest conservation, climate, water resource, drainage system and lakes, major irrigation projects, population- size, growth, distribution, density, sex ratio and literacy, transport of Rajasthan & state roads, Disaster Management & Climate Change etc.

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति

ऐतिहासिक घटनाएँ, स्वतंत्रता आन्दोलन, एकीकरण, महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, भाषा एवं साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक जीवन, वेशभूषा, वाद्य यंत्र, लोक देवता, लोक साहित्य, बोलियों, मेले और त्यौहार, आभूषण, लोक कलाएं, वास्तुकला, लोक संगीत, नृत्य, रंगमंच, पर्यटन स्थल व स्मारक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियों इत्यादि।

History, Art and Culture of Rajasthan

Main historical events, freedom movement, integration, important personalities, language and literature, folk culture and social life, costumes, musical instruments, folk deities, folk literature, dialects, fair & festivals, ornaments, folk art, architecture, folk music, dance, theatres, tourist places and monuments, celebrities of Rajasthan from historical and cultural point of view etc.

भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था

सविधान का परिचय एवं आधारभूत लठाण, राज्य शासन एवं राजनीति रु राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका, राज्य का प्रशासनिक ढाचा मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन) जिला स्तर पर न्यायिक ढाचा, सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि।

Indian Constitution and political and administrative system with special reference to the state of Rajasthan.

Introduction and basic features of the constitution, state governance and politics governor, chief minister and cabinet, legislative assembly and judiciary, administrative structure of the state: chief secretary, district administration (general administration and police administration), judicial structure at the district level, right to information act etc.

सामान्य विज्ञान

भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन, धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक प्रकाश का परावर्तन एवं नियम, आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली, मानव शरीर सरचना, अग तत्र, प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन

General Science

Physical and chemical changes, Metals, non-metals and major compounds, Reflection and laws of light, General terminology related to genetics, Human body: structure, organ systems, Major human diseases, causes and diagnosis, waste management.

प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं

खेल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सास्कृतिक, पारिस्थितिकी सबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से सबंधी मुद्दे इत्यादि। राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे, प्रसिद्ध व्यक्तित्य राज्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि।

Major current events

Issues related to sports, politics, economy, social, geographical, cultural, ecological and technical fields etc, State & national issues, Famous personalities, State& national program and policy etc.

कंप्यूटर

कंप्यूटर सिस्टम का अवलोकन हार्डवेयर डिवाइस, सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर इत्यादि। कार्यालय अनुप्रयोगों का अवलोकन एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पॉवर पॉइंट, इंटरनेट, ईमेल इत्यादि।

Computer

Overview of computer system- hardware devices, software-operating system and application software etc Overview of office applications-MS Word, MS Excel, MS Power Point, Internet, E-mail etc.

गणित

महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्तय, औरात, लाभ-हानि, प्रतिशत, साधारण व्याज, बक्रवृद्धि ब्याज अनुपात समानुपात, साझा. समय एवं कार्य, समय, चाल एव दूरी, आंकडों का चित्रों द्वारा निरूपण इत्यादि।

Maths

Hem&Lem, average, profit-loss, percentage, simple interest, compound interest, ratio-proportion, partnership, time and work, time, speed and distance, representation of data through pictures etc.

बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिये जाने के सबंध में अभ्यर्थी से पुष्टि करवाये जाने हेतु ओ.एम.आर. उत्तरपत्रक में पाँचवा विकल्प के संबंध में निम्नलिखित विशेष निर्देश लागू किये गये है-

1. प्रत्येक प्रश्न के 05 विकल्प A, B, C, D, E. अंकित रहेगें। उनमें से अभ्यर्थी को केवल एक विकल्प को नीले बॉल पेन से गहरा गोल उत्तरपुस्तिका में सही उत्तर दर्शाने हेतु करना होगा।

Each question has five options marked as A, B, C, D, E. You have to darken only one circle (bubble) indicating the correct answer on the Answer Sheet using BLUE BALL POINT PEN.

2. प्रत्येक प्रश्न के लिये विकल्पों में से केवल एक विकल्प को भरना आवश्यक होगा। 

It is mandatory to fill only one of the options for each question.

3. यदि अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रश्न को हल नहीं किया है तो उसके लिये पाँचवा विकल्प E को गोला गहरा करना होगा। यदि पाँचों विकल्पों में से किसी को भी गहरा नहीं किया जाता है तो ऐसे 10 प्रतिशत प्रश्नों तक प्रत्येक प्रश्न के 1/3 अंक घटाये जावेगें। If you are not attempting a question then you have to darken the circle ‘E’. If none of the five circles is.

darkend, one third (1/3) part of the marks of question shall be deducted.

4. प्रश्न पत्र हल करने के बाद अभ्यर्थी को यह सुनिरिचित करना होगा कि उसने प्रत्येक प्रश्न का एक गोला गहरा भर दिया है। इस हेतु निर्धारित समय के बाद अभ्यर्थी को 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया जावेगा।

After solving question paper, candidate must ascertain that he she has darkened one of the circles (bubbles) for each of the question. Extra time of 10 minutes beyond scheduled time, is provided for this.

5. जिस अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों को किन्ही पाँच गोलों में से गहरा नहीं भरने पर उसे अयोग्य किया जावेगा।

A candidate who has not darkened any of the five circles in more than 10% question shall be disqualifed.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
Scroll to Top