राज्य के प्रथम चरण में चयनित 402 पीएमश्री विद्यालयों में 03 वर्षीय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन

402 पीएमश्री  विद्यालयों PMSHRI School में 03 वर्षीय पूर्व प्राथमिक कक्षाएँ संचालित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। शासन स्तर से प्राप्त स्वीकृति एवं दिशा-निर्देशों के अनुसरण में उक्त विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निम्नानुसार है-

pmshri school

दिशा-निर्देश

पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन

1. पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन राज्य में प्रथम चरण में चयनित 402 पीएमश्री विद्यालय संचालित किये जा रहे है। इन चयनित विद्यालयों का स्तर पूर्व प्राथमिक से कक्षा पाँचवीं/आठवीं / बारहवीं तक होगा।

अतिरिक्त कक्षा-कक्षों की आवश्यकता होने पर विद्यालयवार पृथक से भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर को प्रेषित किये जाने है। इस हेतु जिले के समसा कार्यालय के अभियन्ता के साथ समन्वयन कर तकमीना व प्रस्ताव अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा के माध्यम से परियोजना निदेशक को भेजा जाना सुनिश्चित करें।

पाठ्यचर्या एवं पाठ्य पुस्तकें

2. पाठ्यचर्या एवं पाठ्य पुस्तकें 402 पीएमश्री पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए पाठ्यचर्या एवं पाठ्य पुस्तकें राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर द्वारा तैयार की गई हैं। पाठ्य पुस्तकें राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मण्डल द्वारा उपलब्ध करवायी जायेंगी।

आकलन (Assessment)

3. आकलन (Assessment) इन 402 पीएमश्री विद्यालयों की पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में विद्यार्थियों का आकलन सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन पर तथा पाठ्यचर्या में नियोजित अनुभवों पर आधारित होगा। आकलन में बालकों के विकास का प्रेक्षण एवं प्रलेखन अर्थात् उनके स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति, दिन-प्रतिदिन के अनुभव, कला कार्य तथा अन्य उत्पादों में उनकी भागीदारी व उनका व्यवहार शामिल होगा।

पूर्व प्राथमिक कक्षाओं हेतु विद्यालय समय

4. पूर्व प्राथमिक कक्षाओं हेतु विद्यालय समय 402 पीएमश्री पूर्व प्राथमिक कक्षाओं की अवधि प्रतिदिन 4 घन्टे होगी। इन कक्षाओं हेतु विद्यालय समय निम्नानुसार रहेगाः- पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन समय

शीतकालीन (1अक्टूबर से 31 मार्च) ग्रीष्मकालीन (1अप्रैल से 30 सितम्बर)

10.00 बजे से 2.00 बजे तक (4 घण्टे) 08.00 बजे से 12.00 बजे तक (4 घण्टे)

पूर्व प्राथमिक कक्षाओं हेतु विद्यालय समय
शीतकालीन (1अक्टूबर से 31 मार्च) 10.00 बजे से 2.00 बजे तक (4 घण्टे)
ग्रीष्मकालीन (1अप्रैल से 30 सितम्बर) 08.00 बजे से 12.00 बजे तक (4 घण्टे
 
  • पूर्व प्राथमिक कक्षाएँ सप्ताह में 5 दिन संचालित की जायेगी।
  • शनिवार के दिन शिक्षकों द्वारा पूर्व प्राथमिक कार्यक्रम मूल्यांकन करने, अगले सप्ताह के कार्यक्रम की योजना बनाने, शिक्षक अधिगम सामग्री को तैयार करने, अभिभावकों से संपर्क करने तथा पोर्टफोलियो एवं रिकॉर्ड का संधारण करने संबंधी कार्य किया जायेगा।

पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश

  • पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश 402 पीएमश्री विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के कार्यक्रम की अवधि 03 वर्ष की होगी।
  • पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रथम वर्ष में 03 या 03 वर्ष से अधिक आयु के चालकों को प्रवेश दिया जायेगा।
  • प्रत्येक खण्ड में विद्यार्थियों की संख्या 25 निर्धारित होगी। आस-पड़ोस में रहने वाले बालकों को प्राथमिकता दी जायेगी। यदि प्रवेश योग्य वालकों की संख्या प्रवेश की उपलब्ध सीटों से अधिक हो तो प्रवेश का आधार लॉटरी द्वारा ही होगा।

402 पीएमश्री विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के सम्बन्ध में:-

1. राज्य के प्रथम चरण में चयनित 402 पीएगश्री विद्यालयों में 03 वर्षीय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं हेतु सत्र 2024-25 के लिए नवीन प्रवेश का कार्य दिनांक: 21.11.2024 से प्रारम्भ किया जाना है।

2. पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए अधिकतम 25 सीटों का प्रावधान रहेगा।

3. पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आस-पड़ोस में रहने वाले बालकों को प्राथमिकता दी जायेगी। यदि प्रवेश योग्य बालकों की संख्या प्रवेश की उपलब्ध सीटों से अधिक हो तो प्रवेश का आधार लॉटरी द्वारा ही होगा।

4. प्रवेश संबंधी कार्य पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से निष्पादित करवाये जाने हेतु सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित प्रधानाचार्य का होगा। जहाँ प्रधानाचार्य नहीं है, वहीं यह कार्य वर्तमान संस्थाप्रधान द्वारा किया जायेगा।

5. समस्त जिलों में जहाँ पीएमश्री विद्यालय संचालित है, वहाँ पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश हेतु सत्र 2024-25 के लिए संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय, प्रा.शि. / मा.शि. में पदस्थापित अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक प्रकोष्ठ) नोडल अधिकारी होंगें। जिनकी देख-रेख में प्रवेश कार्य सम्पादित किया जायेगा।

6. सभी प्राप्त आवेदन पत्रों की पारदर्शी तरीके से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर क्रमवार वरीयता सूची तैयार की जायेगी, जिसे संलग्न समय-सारणी के अनुसार विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। ताकि भविष्य में रिक्त होने वाली सीटों को पूर्ण पारदर्शिता से भरा जा सके।

7. प्रवेश हेतु आवेदन विद्यालय समय में व्यक्तिशः किये जा सकेंगें।

प्रदेश कार्यक्रम हेतु समय सारणीः

 

क्र.सं. कार्यक्रम का विवरण निर्धारित तिथि / समयावधि
1.

पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र लेने की समयावधि

21.11.2024 से 27.11.2024
2. पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदनों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने की तिथि 28.11.2024
3.

पूर्व प्राथमिक कक्षा NURSERY, L.k.G व U.K.G. के लिए लॉटरी निकालने की तिथि

29.11.2024
4. पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में नव प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने की तिथि 30.11.2024
5.

पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश कार्य पूर्ण कर कक्षाएँ प्रारम्भ करने की तिथि

02.12.2024

www.apnigovt.com

स्टाफ का चयनः-

1. . शिक्षकों का चयन राज्य सरकार से प्रत्येक पीएमश्री विद्यालय हेतु NTT शिक्षकों के 01 पद व बजट प्रावधानों को स्वीकृत कराने संबंधी अपेक्षित कार्यवाही शिक्षा निदेशालय, बीकानेर द्वारा की गई है। इस हेतु समसा द्वारा बजट उपलब्ध कराया जायेगा।

2. B. अन्य सहयोगी स्टाफ अन्य मानवीय संसाधन (अनुबन्धित) की आवश्यकता निम्नानुसार होगी-

सफाईकर्मचारी पद (01)

BUDGET

इस हेतु समसा जयपुर द्वारा बजट उपलब्ध कराया जायेगा।

402 पीएमश्री विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन हेतु बजट – 402 पीएमभी विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन हेतु PAB (Project approval Board) द्वारा स्वीकृत बजट राशि 2.00 लाख रूपये प्रति विद्यालय  है-

रिकार्ड एवं रजिस्टर संधारण

8. रिकार्ड एवं रजिस्टर संधारण पूर्व प्राथमिक विद्यालय के प्रभावी प्रबन्धन के लिए सभी आवश्यक रिकॉर्ड तथा रजिस्टर व्यवस्थित रूप से संधारित किये जायेंगे। इन कक्षाओं हेतु पृथक से निम्नांकित रिकार्ड एवं रजिस्टर संधारित किया जायेगाः-

  • प्रवेश रजिस्टर
  • स्वास्थ्य रजिस्टर
  • प्रगति पंजिका (पोर्ट फोलियो)
  • शिक्षक दैनन्दिनी
  • विविध रिकॉर्ड

Download PDF Order 402 PMSHRI School

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top