स्कूल में कक्षा से बाहर रहेगा शिक्षकों का मोबाइल फोन Mobile Phone
विद्यालय में मोबाइल उपयोग प्रतिबंध -विद्यालय में कक्षाओं में शिक्षक अब मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेंगे। कक्षा में प्रवेश से पहले उन्हें मोबाइल को बाहर रखना होगा। कक्षाओं में मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णतः बंद कर दिया है, ताकि पढ़ाई के बीच में मोबाइल की घंटी बजने से बच्चों की पढ़ाई में विघ्न नहीं पहुंचे। इसको गत दिनों हुई वीसी में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए इसकी सख्ती से पालना करने को कहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 2019 में भी आदेश निकाला था (Dowalod Order)
वीसी के दौरान आगामी एक जुलाई से शुरू हो रही स्कूलों में प्रवेशोत्सव, पौधरोपण, पुस्तक वितरण जैसी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
- शिक्षा मंत्री व शिक्षा संकुल के अधिकारियों ने वीसी में कहा कि स्कूल में पढ़ाई को नियमित रखा जाए, ताकि विद्यार्थी स्कूल व आफ्टर स्कूल गतिविधियों से जुड़ा रहे।
- इसके लिए विद्यार्थियों को मोबाइल व सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए लगातार हैं कंटेंट भेजा जाएगा।
- प्रवेशोत्सव के तहत ऑनलाइन एप पर डाटा अपलोड करने, शाला दर्पण पर मॉनिटरिंग मोड्यूल, 15 जुलाई से पहले निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित करने और
- प्रतिनियुक्ति पर ड्यूटी कर रहे शिक्षा विभाग के कार्मिकों को रिकॉर्ड अतिशीघ्र देने के निर्देश भी दिए है।
- अधिकारी प्रत्येक गाँव मे रात्रि चौपाल कर विद्यालय की शिक्षा स्थिति के बारे मे जानकारी ले तो मूवमेंट रजिस्टर का भी उपयोग अनिवार्य होगा।
- चौपाल आयोजित कर अभिभावकों से भी सपर्क करें।
- दैनिक डायरियों का नियमित संधारण, जलाशय व शौचालयों की नियमित सफाई पर जोर दिया।
- विद्यालयों में कोई भी धार्मिक कार्यक्रम विद्यालय समय के बाद ही होंगे।
इन कार्यों का सख्ती से हो पालना
- शिक्षा मंत्री ने वीसी में स्पष्ट निर्देश दिए है। स्कूल समय के दौरान शिक्षक कक्षाओं में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।
- शिक्षक अपने मोबाइल को या तो वाहन में रखें या प्रिंसीपल को जमा कराएं।
- प्रवेशोत्सव में प्रत्येक स्कूल को 10 प्रतिशत नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य दिया है। इस बार सीधे शिक्षा संकुल से ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी।
पौधरोपण में होगी सभी की भागीदारी
वीसी में मौजूद प्रधानाचार्यों ने बताया कि अभियान के तहत स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों की भागीदारी के साथ सघन पौधारोपण किया जाएगा। हर स्कूल स्टाफ को पांच पौधे लगाकर देखभाल की जिम्मेदारी लेनी होगी। विद्यार्थियों को अपने परिवार के हर सदस्य के नाम से पौधे लगाने होंगे।
- एक जुलाई से शुरू हो रही स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाने व हाउस होल्ड सर्वे के अलावा प्रत्येक स्कूल को दस प्रतिशत नामांकन बढाने का लक्ष्य दिया गया। शिक्षा मंत्री ने वीसी में बालकों को स्वास्थ्य के लिए सूर्य नमस्कार की निरंतरता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शाला दर्पण पर स्वीकृति के बाद ही शिक्षक अवकाश पर रहें।
Teacher’s Suggestions
तृतीय श्रेणी शिक्षक ट्रान्सफर के लिए आपके क्या सुझाव है ?
ट्रान्सफर किस तरीके से हो कि सभी के ट्रान्सफर संभव हो ?
शिक्षा विभाग में आप क्या बदलाव चाहते है ?
बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था के लिए अपने सुझाव दे सकते है ?
आपके विद्यालय में क्या सुधार आप चाहते है ?
स्टाफ,भवन की कमी, जल व्यवस्था, लाइब्रेरी, अन्य कुछ
आप कितने समय से ट्रान्सफर का इंतजार कर रहे है ?
1,2,5,10 साल
Mutual Transfer से कितने शिक्षकों का ट्रान्सफर हो सकता है ?
5000 से कम या ज्यादा