RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Free Job News

RPSC ne Sanskri Department me 52 Post par Vacancy nikali h jiski detail ye h . Subject  Wise Vacancy Details Total Post 52RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department Hindi Post 17RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department English Post 11RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department Sahitya Post 04RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department General Grammar Post 10RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department Grammar Post 07RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department Political Science Post 01RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department History Post 01RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department Yajurved

Name of Post

Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Departement

Post Date

25.01.2024

Vacancy Information

RPSC  has relased Lecturer Recruitment 2024 in Sanskrit Education Department. Eligible candidates can apply for recruitment online
from 31 January 2024 to 29 February 2024.

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department

School Lecturer Recruitment Post 52 Recruitment2024

WWW.APNIGOVT.COM

RPSC School Lecturer Vacancy 2024  Important Date

Application Start: 31.01.2024

Last Date for Apply Online :  29.02.2024 

Last Date Pay Exam Fee : 29.02.2024

Exam Date : As per Schedule  Coming Soon.

Admit Card Available : Notified Soon

RPSC School Lecturer Vacancy  Exam Fees

Pay the Examination Fee Through Debit Card,Credit Card, Net Banking Fee Mode Only.

·       General  600/-

·       SC / ST / OBC  400/-

·       All Category PH Fees  400/-

RPSC School Lecturer Vacancy 2024

AGE Limit as on 01/07/2024

Minimum Age – 21 Years

Maximum Age – 40 Years

Age Relaxation extra as per RSMSSB Animal Attendant (Pasu Parichar) Exam 2023 Recruitment Rules. For full details about age relaxation also.read pdf notification by department.

RPSC School Lecturer Vacancy Qualification

·   

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department

HIndi,English,History, Political Science Recuitment Qualification

Secind class post-graduate degree in the concerned subject having minium 48% marks with ShikshaShastri/B.ed degree.

RPSC School Lecturer Recuitment Qualification

1.Shastri or equivalent traditional Sanskrit examination with Sanskrit medium and Second Class Acharya degree or equivalent Sanskrit medium examination in the concerned subject having minium 48% marks with ShikshaShastri/B.ed degree or equivalent.

2.Working knowledge of Hindi written in Devnagari script and knowledge of Rajasthani culture.

·        Candidate Read the Notification Before Apply the Recruitment Application Form in RPSC

·        Kindly Check  the All Documents – Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.

·        Kindly Ready Scan Documents Related to Admission Entrance Form – Photo, Sign, ID Proof, Etc.

·        Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully. Take APrint Out of Final Submitted Form.

How to apply online form RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department

·        RPSC School Lecturer Recruitment 2024 Online Released

·        Candidate Read the Notification Before Apply the Recruitment Application Form in RPSC

·        Kindly Check  the All Documents – Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.

·        Kindly Ready Scan Documents Related to Admission Entrance Form – Photo, Sign, ID Proof, Etc.

·        Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully. Take A

·        Print Out of Final Submitted Form.

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Depar

Subject  Wise Vacancy Details Total Post 52

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department Hindi Post 17

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department English Post 11

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department Sahitya Post 04

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department General Grammar Post 10

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department Grammar Post 07

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department Political Science Post 01

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department History Post 01

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department Yajurved Post 01

RPSC School Lecturer Recruitment 2024 Important Link

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Sanskrit Department Apply Online Link

Click Here for Apply Form

RPSC School Lecturer Vacancy 2024  Download Notification

Download Link

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Download Syllabus

Syllabus Link

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Official Website

 Official Website Link

RPSC Sanskrit Department School Lecturer के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताएं

1.(1) हिन्दी, अंग्रेजी, इतिशत एवं राजनीति विज्ञान के लिए👉Second class post-graduate degree in the concerned subject having minimum-48% marks with Shikshu Shastri/B.Ed, degree

(2) सामान्य व्याकरण, साहित्य, व्याकरण एवं यजुर्वेद के लिए👉Shastri or equivalent traditional Sanskrit examination with Sanskrit medium and Second Class Acharya degree or equivalent Sanskrit medium examination concerned subject having minimum 48% marks with ShikshaShastri degree or equivalent.

2. Working knowledge of Hindi written in Devnagari script and knowledge of Rajasthani culture. शैक्षणिक अर्हता पद की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा, किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा।

School Lecture वेतन पे-मैट्रिक्स

पे- मैट्रिक्स लेवल L-12 (Grade Pay -4800/-) नोट : राज्य सरकार के निरानानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन (Fix Pay) देय होगा ।

RPSC School Lecturer Sanskrit Department Vacancy के लिए आवेदन की Step to Step प्रक्रिया

1. उक्त पद हेतु ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देशों (Instructions for Applicants), विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवें। तदुपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें। आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश (Instructions for Applicants) विज्ञापन का ही भाग / हिस्सा माना जायेगा।

2. ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply online link कोClick कर अथवा एस.एस.ओ. (SSO) पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration (OTR) करना होगा। प्रथम बार One Time Registration (OTR) करनेहेतु अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/ वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे।

3. जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में OTR किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर अपने OTR नंबर / संख्या के आधार पर ऑनलाईन आवेदन करें।

4. अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration करने के पश्चात् OTR Profile में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा। अतः OTR करने से पूर्व आधार / जनाधार / SSO प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानीपूर्वक मिलान सुनिश्चित कर लेंवे। यदि इसमें कोई अन्तर है तो जनाधार कार्ड/आधार कार्ड / SSO ID की प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन (Correction) कराने के पश्चात् ही OTR पंजीयन व आवेदन फॉर्म भरने की कार्यवाही करें।

5. आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन-पत्र क्रमांक (Application I.D.) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन-पत्र जमा नहीं हुआ है। आवेदन पत्र के Preview को आवेदन Submit नहीं माना जायेगा।

6. आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Recruitment Portal पर दिये गये Helpdesk Number या E-Mail पर सम्पर्क करें।

7. आवेदक जिस श्रेणी के तहत् आवेदन करने हेतु पात्र है, उसी श्रेणी में ऑन-लाईन आवेदन करें। गलत सूचना देने तथ्य छुपाने पर आयोग अभ्यर्थी पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए स्वतंत्र होगा।

8. राजस्थान राज्य के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग की क्रीमीलेयर श्रेणी के आवेदक तथा राजस्थान राज्य से भिन्न राज्यों की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग (Creamy Layer and Non-Creamy Layer)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक सामान्य वर्ग के अन्तर्गत आते हैं। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के अंतर्गत ही आवेदन करना होगा।

9. अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के पश्चात् आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी का प्रिन्ट आवश्यक रूप से निकाल लेवें।

10. आयोग द्वारा अभ्यर्थी से उक्त प्रक्रियानुसार ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाईनया ऑफलाईन / हाथ से भरा हुआ आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।

11. अभ्यर्थी आवेदन में आवेदन की अंतिम तिथि तक अर्जित सभी शैक्षणिक योग्यता/अनुभव का विवरण स्पष्टतः एवं आवश्यक तौर पर अंकित करें। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् ऐसी योग्यता / अनुभव विचारणीय नहीं होगा, यदि आवेदन में अंकन नहीं है। केवल आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् अर्जित शैक्षणिक योग्यता/अनुभव ही बाद में विचारणीय होंगे।

12. अभ्यर्थियों को श्रुतलेखक की सुविधा प्राप्त करने के लिये अपने ऑनलाईन आवेदन पत्र में श्रुतलेखक संबंधी विकल्प का अनिवार्य रूप से चयन करना होगा। उक्त विकल्प का चयन नहीं किये जाने पर श्रुतलेखक की सुविधा देय नहीं होगी।

13. अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र में धुंधली (blurred) स्कैण्ड फोटो अपलोड नहीं करें तथा जो नवीन फोटो अपलोड की जा रही है उसकी 05 रंगीन फोटो प्रतियां सुरक्षित रखें।

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन कैसे करे –

ऑनलाईन आवेदन Submit किये जाने के पश्चात् यदि आवेदक को किसी प्रकार की त्रुटि का पता लगता है तो अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन में OTR Profile में दर्शाए गये स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि व लिंग के अतिरिक्त अन्य त्रुटि संशोधन निम्नानुसार कर सकता है:-

  1. यदि कोई अभ्यर्थी अपने Online आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहता है तो आवेदन की अवधि के दौरान एवं आवेदन पत्र की अंतिम दिनांक के पश्चात् 10 दिवस के भीतर निर्धारित शुल्क रूपये 500/- देकर Online संशोधन (आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध दिशा-निर्देशानुसार) कर सकता है। इसके पश्चात् किसी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं ऐसी किसी भी त्रुटि का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का ही होगा।
  2. आयोग द्वारा प्रथम घोषित परीक्षा आयोजन की तिथि से 45 दिवस पूर्व 10 दिन के लिए ऑनलाइन ऐडिट हेतु विकल्प खोला जायेगा जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी के फोटो, नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि एवं लिंग के अतिरिक्त अन्य संशोधन किये जा सकते हैं।
  3. One Time Registration (OTR) लागू किये जाने के कारण ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि व लिंग में किसी स्तर पर कोई संशोधन संभव नहीं होगा।
  4. किसी भी प्रकार के संशोधन के पश्चात् अभ्यर्थी को एस.एम.एस. के माध्यम से सूचित किया जायेगा एवं किए गए संशोधन की पुष्टि ओ.टी.पी. के माध्यम से की जायेगी।
  5. सभी प्रकार के अनुमत संशोधन हेतु शुल्क 500/- रूपये निर्धारित है।
  6. आयोग द्वारा परीक्षा आयोजन के पश्चात् किसी भी प्रकार का त्रुटि सुधार नहीं किया जायेगा।
  7. आयोग द्वारा अभ्यर्थी से उक्त प्रक्रिया के अतिरिक्त अन्य किसी भी तरह से कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जायेगा व उक्त ऑफलाईन / ऑनलाईन संशोधन तिथि उपरान्त कोई भी परिवर्तन करने हेतु अभ्यर्थी को कोई कानूनी अधिकार नहीं होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top